Markets

RVNL Shares: बीएसएनएल से मिला ₹5,000 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी, इस साल 158% रिटर्न

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार 6 नवंबर को 4 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। RVNL की अगुआई वाले एक कंसोर्टियम को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से करीब 5,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के चलते इसके शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। कारोबार के अंत में, RVNL के शेयर एनएसई पर 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 469.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “रेल विकास निगम लिमिटेड की अगुआई वाला कंसोर्टियम, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के भारत नेट परियोजना की मिडिल माइल नेटवर्क को बनाने (कंस्ट्रक्शन, अपग्रेडेशन, संचालन और रखरखाव) के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरा है। इस नेटवर्क को डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर बनाया जाएगा। इस कंसोर्टियम में RVNL के अलावा HFCL लिमिटेड और एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।”

कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू लगभग 5,008.20 करोड़ रुपये है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कंस्ट्रक्शन की अवधि 3 साल और रखरखाव के लिए 10 साल की अवधि के लिए होगा। कंसोर्टियम में RVNL, HFCL और एरियल टेलीकॉम की हिस्सेदारी अभी तय नहीं हुई है।

बेंगलुरु में मिला अहम रेल प्रोजेक्ट

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को बेंगलुरु में भी एक अहम रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली वाली विजेता के रूप में उभरी है। RVNL ने बताया कि उसने Package C4A के तहत बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 613 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इस पैकेज के तहत यह नौ स्टेशन बनाएगी जिसमें से एक एलीवेटेड होगा। इसके अलावा आठ कोरिडोर भी बनाएगी। ये स्टेशंस हीललिजे, सिंगेना अग्रहरा, हुस्कुर, अंबेडकर नगर, कार्मेलरम, बेल्लंडूर, मराठाल्ली, डोड्डानाकुंडी और कग्गडासापुरा में बनेंगे। ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप के तहत इस प्रोजेक्ट में रेल विकास निगम की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी। इस प्रोजेक्ट पर दो साल में काम पूरा करना है।

कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.7 फीसदी गिरकर 223.92 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 26.9 फीसदी फिसलकर 4,073.8 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 158 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top