NMDC share: सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में आज 5 अक्टूबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 234.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी जल्द ही बोनस शेयर का ऐलान करने जा रही है। एनएमडीसी के बोर्ड की बैठक 11 नवंबर को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 68781 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 286.35 रुपये और 52-वीक लो 159.45 रुपये है।
NMDC ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
एनएमडीसी 11 नवंबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार, अप्रुवल किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी फैसला लेगी।
NMDC ने एक साल में दिया 46% रिटर्न
पिछले एक महीने में एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 13 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 11 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 160 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।