Uncategorized

IPO के पहले Swiggy की वैल्यूएशन पर ब्रोकरेज ने उठाए सवाल, कंपनी ने निवेशकों से कहा- बस कुछ दिन का इंतजार, फिर… | Zee Business

 

Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुलेगा. कंपनी निर्गम के तहत लगभग 11.3 अरब डॉलर का मूल्यांकन चाहती है. बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये का नए शेयरों का निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. स्विगी ने आईपीओ के लिए 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है. यह निर्गम छह नवंबर को खुलेगा और आठ नवंबर को बंद होगा.

कंपनी ने कहा बस कुछ दिन का इंतजार

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रोहित कपूर ने मूल्यांकन के बारे में कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमने इसकी कीमत सही रखी है और हम अगले कुछ दिन का इंतजार कर रहे हैं.”

11.3 अरब अमेरिकी डॉलर का वैल्यूएशन

स्विगी का मूल्यांकन कीमत के ऊपरी छोर पर लगभग 11.3 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है. जुलाई, 2021 में सूचीबद्ध हुई उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है.

क्या है स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड

कपूर ने एक साक्षात्कार में कहा, “हमारा मूल्य निर्धारण 371-390 रुपये प्रति शेयर के दायरे में है, जो लगभग 11.3 अरब डॉलर के बराबर है.”

स्विगी के मूल्यांकन में कटौती को लेकर मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछने पर कपूर ने स्पष्ट किया कि मूल्यांकन में कोई कमी नहीं की गई है, क्योंकि कंपनी का वास्तविक मूल्य तब तय होता है, जब वास्तव में लेनदेन होता है.

कंपनी ने निवेशकों के लिए कही ये बात

उन्होंने कहा, “यह सब मीडिया में कीमत के बारे में अटकलें हैं. इसलिए मामले का तथ्य यह है कि मूल्य में न तो वृद्धि हुई है और न ही कमी आई है. मूल्य बिल्कुल वहीं है, जहां इसे होना चाहिए… मैं बस यह स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि मूल्यांकन में कोई कमी नहीं आई है. एक खोज प्रक्रिया थी और अंत में वह मूल्य तय हुआ, जिसके बारे में हम सामूहिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं.”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top