Markets

ACCIDENT OF THE DAY : टाइटन के नतीजे बहुत ही खराब, आज छू सकता है 52 हफ्ते का लो

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में टाइटन का शेयर एक्सीडेंट ऑफ द डे साबित हो सकता है। टाइटन के नतीजे बहुत ही खराब हैं। आज यह 52 हफ्ते का लो भी छू सकता है। शेयर पहले ही 17 फीसदी गिर चुका है लेकिन नतीजे काफी खराब हैं। इससे गिरावट और बढ़ सकती है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 13520 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 13215 करोड़ रुपए पर रही है। Q2 में EBITDA 1435 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 1133 करोड़ रुपए पर, मार्जिन 10.6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 8.6 फीसदी पर और मुनाफा 990 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 705 करोड़ रुपए पर रहा है।

टाइटन पर ब्रोकरेज की राय

टाइटन पर जैफरीज की होल्ड कॉल है। इसने टारगेट घटाकर 3400 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती का रिपोर्टेड मार्जिन पर निगेटिव असर पड़ सकता है। कमजोर प्रोडक्ट मिक्स की वजह से एडजेस्टेड मार्जिन भी कमजोर रह सकती है। Q2 नतीजे आम सहमति के अनुमान से भी कमजोर रहे हैं। हालांकि डिमांड को लेकर मैनेजमेंट कमेंट्री थोड़ी पॉजिटिव है। ज्वैलरी मार्जिन गाइडेंस में कटौती निगेटिव फैक्टर है। जैफरीज ने स्टॉक के EPS में 3-7 फीसदी की कटौती की है। स्टॉक डेली चार्ट पर सभी मूविंग एवरेज के नीचे है।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

टाइटन पर मॉर्गन स्टैनली ने Equal-weight कॉल देते हुए 3,532 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 टॉप-लाइन ग्रोथ मजबूत रही है। लेकिन मार्जिन पर निगेटिव सरप्राइज देखने को मिला है। दूसरी छमाही में मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। FY25 कंसोलीडेटेड ज्वेलरी EBIT मार्जिन गाइडेंस 11-11.5 फीसदी तक कम किया गया है।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top