Dealing Room Check: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मेटल शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। SAIL करीब 3% उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं NMDC और हिंडाल्को भी 2 से 3% की तेजी देखने को मिली। आज कैपिटल गुड्स और फार्मा में पर दबाव दिखाई दिया। चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। सरकार ने ऐसे संकेत दिये हैं। इस पर नए शुगर सीजन में फैसला हो सकता है। EID पैरी, मवाना, द्वारिकेष शुगर, त्रिवेणी शुगर में 2 से 3 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एलएंडटी फाइनेंस (L&T FINANCE) और टाटा पावर (TATA POWER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फाइनेंस सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने एलएंडटी फाइनेंस (L&T FINANCE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में FIIs की बिकवाली खत्म होने की संभावना दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 148-150 रुपये का पोजीशनल देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पावर सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने टाटा पावर (TATA POWER) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड की खरीदारी हुई है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 450-460 का पोजीशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)