Markets

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से रुपया 21 पैसे टूटा, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लो पर आया इंडियन करेंसी

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप की इस जीत का असर भारतीय रुपये (Indian Rupee) पर भी देखने को मिला है। आज बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे टूटकर 84.30 (अस्थायी) के अपने ऑल-टाइम लो पर आ गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के साथ अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेजी से घरेलू मुद्रा में यह गिरावट देखने को मिली है। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और फॉरेन फंड की लगातार निकासी से मार्केट सेंटीमेंट प्रभावित हुई।

मार्केट पार्टिसिपेंट्स को यह भी उम्मीद है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस हफ्ते के अंत में होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा, और 2025 में इसमें एक फीसदी तक की और कटौती का अनुमान है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.23 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84.15 के उच्चस्तर और 84.31 के निचले स्तर के बीच कारोबार के बाद अंत में 21 पैसे की गिरावट के साथ 84.30 प्रति डॉलर (प्रोविजनल) पर बंद हुआ। इसके पहले मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 84.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

गिरते रुपये पर एक्सपर्ट्स की राय

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, “आशंका है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और FII की निकासी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, ग्लोबल मार्केट्स में जोखिम उठाने की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी और कमोडिटी कीमतों में गिरावट से रुपये को निचले स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है।”

चौधरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप निचले स्तर पर रुपये को सहारा दे सकता है। इस हफ्ते के अंत में FOMC की बैठक के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। अमेरिकी डॉलर/रुपया की हाजिर कीमत के 84.10 से 84.40 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 1.34 फीसदी की मजबूती के साथ 104.80 पर कारोबार कर रहा था। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्के ब्रेंट क्रूड 1.43 फीसदी गिरकर 74.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.50 अंक की तेजी के साथ 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 270.75 अंक की तेजी के साथ 24,484.05 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) कैपिटल मार्केट में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top