Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव $75 के पार निकला। WTI में $71 के ऊपर कारोबार नजर आया। OPEC+ के फैसले से क्रूड को सपोर्ट मिला है। OPEC+ ने दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने के फैसले को टाला है। इसकी वजह से तेल, पेंट, सीमेंट और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए KEC INTERNATIONAL और Polycab सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KEC INTERNATIONAL (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में आय 4499 करोड़ रुपये से बढ़कर 5113 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 56 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन में सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी नजर आई

 

सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 306 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये रही। EBITDA 88.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 114.1 करोड़ रुपये रहा

3) SUNDARAM FINANCE (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में AUM 40106 करोड़ रुपये से बढ़कर 48058 करोड़ रुपये रहा। Q2 में डिसबर्समेंट 6941 करोड़ रुपये से घटकर 6860 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q2 में ग्रॉस NPA रेश्यो 2.21% से बढ़कर 2.39% रहा। Q2 में नेट NPA रेश्यो 1.44% से बढ़कर 1.55% रहा

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 363 करोड़ रुपये से बढ़कर 440.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,769.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,912.2 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 819 करोड़ रुपये से बढ़कर 837 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 194 करोड़ रुपये से घटकर 163.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 137.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 140.5 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में आय 1650 करोड़ रुपये से बढ़कर 1683 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 306 करोड़ रुपये से गिरकर 129 करोड़ रुपये रहा

सालाना आधार पर Q2 में आय 482 करोड़ रुपये से घटकर 432 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 100 करोड़ रुपये से घटकर 42 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 131 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 27.23% से घटकर 12.10% रही

सालाना आधार पर Q2 में आय 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रही। Q2 में 4 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 0.5 करोड़ रुपये का घाटा रहा

आज इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है।

वीरेंद्र कुमार की टीम

चार्ट पर ब्रेकडाउन नजर आया। शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर ने 200 का चैनल बेस भी तोड़ा

सभी टायर शेयर में दबाव बरकरार है। शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में 500 रुपये के स्तर पर कॉल राइटिंग दिख रही है

3) Balkrishna Industries (RED)

सभी टायर शेयर में दबाव बरकरार है। इसमें 2720 के स्तर पर अगला सपोर्ट संभव है

लगातार तीन सत्रों से शेयर में तेजी जारी है। शेयर में 29500 रुपये के ऊपर मजबूती कायम है। अगला सप्लाई जोन 30200-30300 रुपये के बीच संभव है

शेयर में अंधाधुंध बिकवाली हो रही है। इसमें 1250 रुपये का लेवल टूटा तो 1216-1200 रुपये पर अगला सपोर्ट हो सकता है

ब्रेंट का भाव $75 के पार निकला। सभी OMCs में शॉर्ट बन रहे हैं। शेयर 100DEMA के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 350 रुपये पर हो सकता है

शेयर 6500 रुपये के ऊपर टिका तो 6564 रुपये तक पहुंच सकता है

सभी सरकारी बैंकों के शेयर में लॉन्ग और शॉर्ट कवरिंग दिख रही है। 20DEMA के ऊपर कायम है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

बाद के आधे हिस्से में निफ्टी आईटी में सुधार हुआ। इसमें 1600 के महत्वपूर्ण आधार से पुलबैक देखा गया लिहाजा 1665 की गुंजाइश है।

10) Ramco Cements (GREEN)

बेहतर रिस्क रिवार्ड रेशिया के साथ सीमेंट क्षेत्र में अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्चर दिख रहा है लेकिन ये केवल 870 से ऊपर नजर आयेगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top