Block Deal: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) में आज 5 नवंबर को बड़े पैमाने पर शेयरों का लेनदेन हुआ है। इसके तहत मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने कंपनी के 375,000 शेयर या 0.06 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। यह बिकवाली 933.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। इस बीच, टाटा म्यूचुअल फंड ने उसी कीमत पर कंपनी के 375000 शेयर खरीदे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 930.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
Manglam Infra & Engineering में भी बल्क डील
दूसरी ओर, मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Manglam Infra & Engineering) के शेयरों में भी बल्क डील देखने को मिला। इसके तहत नॉर्थ स्टार ऑपर्च्युनिटीज फंड वीसीसी-बुल वैल्यू इनकॉर्पोरेटेड वीसीसी सब-फंड ने कंपनी के 92,000 शेयर या 0.52 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। यह बिकवाली 47.12 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के शेयर 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ 46.65 प्रति शेयर पर बंद हुए।
Motilal Oswal Financial Services के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 32 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 195 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 272 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।