Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की होटल एंड रिसॉर्ट कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (INDHOTEL) ने अधिग्रण पर बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि Indian Hotels ने राजस्केप होटल्स (Rajscape Hotels) में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. राजस्केप होटल्स ‘ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड होटल्स’ (Tree of Life) ब्रांड के तहत संपत्तियों का प्रबंधन करती है.
इंडियन होटल्स ने इसके लिए अंबुजा नियोटिया समूह (Ambuja Neotia Group) के साथ समझौता किया है. बहुलांश शेयरधारिता के अधिग्रहण का उद्देश्य इस खंड में आईएचसीएल की उपस्थिति को मजबूत करना है.
8 करोड़ रुपये में करीब 55% इक्विटी शेयरों की खरीद
Indian Hotels ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राजस्केप होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में 18 करोड़ रुपये में करीब 55% इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए शेयर सदस्यता और शेयर खरीद करार और शेयरधारक समझौते को मंजूरी दे दी है. राजस्केप होटल्स पूरे भारत में ‘ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड होटल्स’ ब्रांड के तहत 16 बुटीक संपत्तियों का प्रबंधन करती है.
आईएचसीएल (IHCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा, छुट्टियां बिताने के लिए जगह की बढ़ती मांग को देखते हुए आईएचसीएल ‘ट्री ऑफ लाइफ ब्रांड’ (Tree of Life) को शामिल करने और 2030 तक इसे 100 संपत्तियां तक बढ़ाने के लिए उत्साहित है.
Indian Hotels Share: सालभर में 70% रिटर्न
टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स का स्टॉक 0.20 फीसदी चढ़कर 667.80 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 720.60 रुपये और 52 वीक लो 393.50 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर 99 फीसदी चढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक 10 फीसदी, 6 महीने में 17 फीसदी और इस साल अब तक 53 फीसदी तक बढ़ चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)