बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैजिलिटी इंडिया (Sagility India) ने अपने IPO लॉन्च से पहले 4 नवंबर को 52 एंकर इनवेस्टर्स से 945.4 करोड़ रुपये जुटाए। 2,107 करोड़ रुपये का IPO सभी निवेशकों के लिए 5 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस IPO के तहत नीदरलैंड्स की प्रमोटर इकाई सैजिलिटी BV ऑफर फॉर सेल के तहत 70.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से सैजिलिटी इंडिया की वैल्यूएशन 14,044 करोड़ रुपये है।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 31,51,34,668 इक्विटी शेयरों का आवंटन फाइनल किया है। जिन ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इस एंकर बुक के जरिये कंपनी के शेयरों में निवेश किया, उनमें नोमूरा फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, TIMF होल्डिंग्स और गोल्डमैन सैक्स।
डोमेस्टिक फंड हाउस और इंश्योरेंस कंपनियों ने भी इस IPO में निवेश किया, जिनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, मिरेई एसेट, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, व्हाइटओक कैपिटल, PGIM इंडिया, इडलवाइस ट्रस्टीशिप, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, इनवेस्को इंडिया, SBI जनरल इंश्योरेंस और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।
कंपनी ने बताया, ‘एंकर निवेशकों को कुल 31.51 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिनमें से 11.84 करोड़ शेयर कुल 26 स्कीम्स के जरिये 8 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।’ कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में 9 इनवेस्टर्स को 30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12.2 करोड़ शेयरों की बिक्री कर 366 करोड़ रुपये जुटाए थे।