Sagility India IPO Should you Subscribe: सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 5 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 28-30 रुपये प्रति शेयर रखी है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए कुल 2,107 करोड़ रुपये जुटाएगी। रिटेल निवेशक न्यूनतम 500 शेयरों के लिए और फिर उसके मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। आईपीओ में निवेश की आखिरी तारीख 7 नवंबर है।
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹945 करोड़
सैगिलिटी इंडिया ने IPO खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। जिन एंकर निवेशकों ने इसमें भाग लिया, उनमें HDFC म्यूचुअल फंड, नोमुरा, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्ज बैंक), ICICI प्रूडेंशियल MF, मिराए एसेट MF, व्हाइटओक MF, अमुंडी, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल और मोतीलाल ओसवाल MF जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
Sagility India IPO: एक्सपर्ट्स से जानें क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Canara Bank Securities ने लंबी अवधि के लिहाज से दी सब्सक्राइब की सलाह
कैनरा बैंक सिक्योरिटीज ने सैगिलिटी इंडिया के IPO को लंबे समय के निवेश के लिए सही बताते हुए इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उसने इसे “लिस्टिंग बेनिफिट और वैल्यूएशन को अनलॉक करने” का अवसर माना है। एनालिस्ट्स ने कहा कि यह इश्यू वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 56.60 गुना और 150.00 गुना के पी/ई रेशियो पर उपलब्ध है, जो कि आक्रामक रूप से प्राइस किया गया है, लेकिन Sagility के मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्रोडक्ट्स, स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ और क्लाइंट्स के साथ मजबूत रिश्तों को देखते हुए यह लंबी अवधि के लिए बेहतर निवेश साबित हो सकता है।
BP Wealth ने दी सब्सक्राइब की सलाह
BP Wealth ने भी इस IPO को सब्सक्राइब की सिफारिश की है, और कंपनी की अमेरिकी हेल्थकेयर मार्केट में मजबूत पकड़ को देखते हुए इसे निवेश के लिए फायदेमंद माना है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का FY24 की अर्निंग्स पर कंपनी का P/E रेशियो 56.6 के स्तर पर है, जो उसके हिसाब से उचित है और यह मार्केट में स्थिरता बनाए रखने में सक्षम है।
Marwadi Financial Services ने दी सब्सक्राइब की सलाह
ब्रोकरेज ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है। उसका कहना है कि Sagility अमेरिका में हेल्थकेयर सॉल्यूशंस मार्केट में प्रमुख स्थान रखती है और इसका वैल्यूएशन आकर्षक स्तर पर है।
Sagility India IPO GMP Today
कंपनी के शेयर आज 5 नवंबर को अनलिस्टेड मार्केट में ₹0 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल इस बात का संकेत देते हैं कि कंपनी के शेयरों की अनलिस्टेड बाजार में किस तरह की मांग है और इसमें कई बार काफी तेजी से उतार-चढ़ाव आता है।
Sagility India IPO: कंपनी की ताकत
– अमेरिका के मजबूत और स्थिर हेल्थकेयर मार्केट में Sagility की मजबूत स्थिति
– मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अधिक प्रॉफिट मार्जिन
– अनुभवी मैनेजमेंट और कर्मचारियों की टीम।
Sagility India IPO: कंपनी से जुड़े जोखिम
– हेल्थकेयर इंडस्ट्री में भारी कॉम्पिटीशन जो कि कंपनी के बिजनेस को प्रभावित कर सकती है।
– कंपनी की पूरी निर्भरता अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री पर है, जहां दिक्कत आने पर इसके ग्रोथ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
Sagility India IPO की वित्तीय सेहत
कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 22.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो कि पिछले साल की तुलना में 47.5% कम है। हालांकि वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59% बढ़कर 228 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयर 12 नवंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं।