नई दिल्ली: शेयर मार्केट इस समय जहां गिरावट के दौर से गुजर रही है, वहीं इस गिरते मार्केट में कुछ शेयर रॉकेट बने हुए हैं। इनमें कई पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। ये ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को बेहद कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमें कुछ ने निवेशकों की रकम एक महीने में ही दोगुनी कर दी है। ऐसे ही पेनी स्टॉक में जेम स्पिनर्स इंडिया लिमिटेड (Gem Spinners India Ltd) का शेयर भी शामिल है।इस शेयर की कीमत अभी 10 रुपये से कम है। इसने निवेशकों को 30 दिन यानी एक महीने में ही दोगुना रिटर्न दे दिया है। इसमें पिछले कई दिनों में 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। आज यानी मंगलवार को भी शेयर मार्केट में गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर इस शेयर में आज भी करीब 2 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।
52 हफ्ते के हाई पर पहुंची कीमत
इसकी कीमत अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गई है। आज की कीमत 9.67 रुपये इसके 52 हफ्ते की हाई कीमत है। वहीं 52 हफ्ते की इसकी न्यूनतम कीमत 3.27 रुपये रही है। वैसे इसका ऑल टाइम हाई करीब 17 रुपये रहा है जो साल 2007 में था।
एक लाख के बना दिए दो लाख रुपये
इस शेयर ने एक महीने में करीब 104 फीसदी रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसके शेयर की कीमत 4.75 रुपये थी। अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते जो उन एक लाख रुपये की वैल्यू दो लाख चार हजार रुपये होती। यानी आपको एक महीने में ही एक लाख चार हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
6 महीने में भी जबरदस्त रिटर्न
6 महीने में भी इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह रिटर्न 193 फीसदी रहा है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 3.30 रुपये थी। अगर आपने 6 महीने पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 2.93 लाख रुपये होती। यानी आपको इतने समय में 1.93 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी है। कंपनी यार्न, फैब्रिक और गारमेंट बनाती है। कंपनी का ऑफिस चेन्नई में है। कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 59.35 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।