Multibagger Share: शेयर बाजार से तगड़े रिटर्न की चाह हो और कोई ऐसा शेयर मिल जाए, जिसने केवल 5 साल में 65000 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा करा दिया हो तो? भले ही यकीन न हो रहा हो लेकिन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के स्टॉक ने ऐसा कर दिखाया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 3 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह 1600 रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यह स्टॉक है Authum Investment & Infrastructure।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, Authum Investment & Infrastructure का मार्केट कैप 28400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 6 महीनों में शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल में ₹10000 के बनाए ₹65 लाख
Authum Investment & Infrastructure के शेयर की कीमत 1 नवंबर 2024 को बीएसई पर 1676.45 रुपये थी। 5 साल पहले 1 नवंबर 2019 को शेयर 2.57 रुपये के लेवल पर था। इस तरह पिछले 5 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 65131 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 65 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये और 50000 रुपये का निवेश 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 56% घटा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 49 प्रतिशत घटकर 1,092.65 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 2,151.75 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 56 प्रतिशत से ज्यादा कम होकर 842.77 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,939.81 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 157.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 107.79 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 2,509.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 2,346.51 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले कम होकर 1,939.41 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 2,146.35 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।