Multibagger stock: स्मॉल-कैप स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। आज 5 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक BSE पर 819.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयरों हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान यह स्टॉक करीब 28 फीसदी भाग चुका है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,297 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1069.60 रुपये और 52-वीक लो 16.14 रुपये है।
Bharat Global Developers को मिला नया ऑर्डर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने हाल ही में घोषणा की कि उसके एग्रीटेक डिवीजन ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर लगभग ₹300 करोड़ का है और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष से शुरू होने वाले छह महीनों की अवधि में 200,000 टन कुफरी अशोका आलू की सप्लाई शामिल है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के अनुसार यह उपलब्धि भारत ग्लोबल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और भारतीय कृषि क्षेत्र में इसकी स्थिति को मजबूत करती है।
3 साल में ही 1 लाख के बन गए 5800000 रुपये
नवंबर 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 14 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 819.45 रुपये हो गई है। यानी तीन साल में ही इसके निवेशकों का पैसा 5750 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 58 गुना से अधिक बढ़ गया। अगर आपने तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 58 लाख रुपये हो जाती।
Bharat Global Developers का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड भारत की एग्रीकल्चर सप्लाई चेन में प्रमुख कंपनियों में से एक है। भारत ग्लोबल ने कहा कि वह भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में आशावादी है और एग्रीटेक इंडस्ट्री में विस्तार करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को पहले केक्राफ्टन डेवलपर्स के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने हाल ही में छह नई सब्सिडियरी कंपनियों की स्थापना की घोषणा की है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।