Markets

सेबी की कार्रवाई, Embassy REIT के सीईओ को देना पड़ा इस्तीफा, धड़ाम से टूटे शेयर

SEBI in Action: देश के सबसे बड़ी रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) एंबेसी ऑफिस पार्क्स पर बाजार नियामक सेबी ने कड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने एंबेसी रीट के सीईओ अरविंद मैया को तत्काल अपना पद छोड़ने को कहा है। इसके अलावा सेबी ने सोमवार को इसे तत्काल प्रभाव से एक अंतरिम CEO नियुक्त करने के लिए भी कहा है। यह फैसला सेबी के उस निर्देश के ठीक बाद आया है जिसमें अंतरिम आदेश के तहत एबेंसी रीट के एंबेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज से अरविंद को हटाने को कहा गया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अरविंद को सीईओ पद से हटाया जाएगा और इसके बाद अब उन्हें एंबेसी रीट के स्ट्रैटेजी हेड की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Embassy Office Parks के बारे में

वर्ष 2012 में बनी एंबेसी ऑफिस पार्क्स रियल एस्टेट की खरीद-बिक्री करती है, किराए पर देती है। यह न्यूयॉर्क में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फर्म ब्लेकस्टोन ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर है। एंबेसी रीट की बात करें तो यह सेबी के पास रजिस्टर्स रियल इंवेस्टमेंट ट्रस्ट है। घरेलू मार्केट में इसके शेयरों की 1 अप्रैल 2019 को लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ 4750 करोड़ रुपये का था।

शेयरों की कैसी है हालत?

एंबेसी ऑफिस पार्क्स ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 6 दिसंबर 2023 को यह 281.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 54 फीसदी उछलकर 11 सितंबर 2024 को 432.52 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 397.76 रुपये के भाव पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top