L&T News: इंजीनियरिंग और इंफ्रा कंपनी एलएंडटी जल्द ही ई2ई नेटवर्क्स की 21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी आज 5 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह खरीदारी शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए होगी। यह खरीदारी दो चरणों में होगी। इस खुलासे का ई2ई नेटवर्क्स के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और एनएसई पर यह 5 फीसदी उछलकर 4,977.50 रुपये के अपर सर्किट पर चला गया। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी के शेयर निगेटिव जोन में हैं और फिलहाल यह 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 3,558.10 रुपये के भाव पर है।
L&T दो चरणों में खरीदेगी E2E Networks की हिस्सेदारी
एलएंडटी को पहले चरण में ई2ई नेटवर्क्स के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29.79 लाख शेयर मिलेंगे। ये शेयर ₹3,622.25 रुपये के भाव में मिलेंगे यानी कि इस चरण में ₹1,079 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शेयरों का यह भाव सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस चरण में एलएंडटी 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा एलएंडटी 328 करोड़ रुपये के निवेश से इसमें 6 फीसदी की सेंकडरी स्टेक खरीदेगी। यह खरीदारी ₹2,750 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर होगी जो सोमवार को ई2ई नेटवर्क्स के क्लोजिंग प्राइस से करीब 43 फीसदी डिस्काउंट पर है।
एलएंडटी बोर्ड में रख सकेगी दो डायरेक्टर्स
सौदे के तहत एलएंडटी को ई2ई नेटवर्क्स के बोर्ड में दो डायरेक्टर्स को रखने का हक मिलेगा। इसके बोर्ड में 8 डायरेक्टर्स हैं जिसमें से तीन तो इंडिपेंडेंट हैं। एलएंडटी के पास इसके बोर्ड में डायरेक्टर्स रखने का अधिकार रहेगा, जब तक ई2ई नेटवर्क्स में इसकी हिस्सेदारी कम से कम 10 फीसदी बनी रहेगी। ई2ई नेटवर्क्स सीपीयू और जीपीयू पर आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों को मुहैया कराती है। इससे एनवीडिया से जुड़े इसके संबंधों का फायदा उठाते हुए उन्हें बड़े पैमाने पर आम और एआई से जुड़े काम करने में मदद मिलती है।
ई2ई नेटवर्क्स के एनवीडिया, इंटेल, एएमडी, माइक्रोसॉफ्ट और डेल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी है। इसके शेयरों ने ताबड़तोड़ स्पीड से निवेशकों को मालामाल किया है और एक साल में यह 908 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले साल 9 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 493.45 रुपये पर था और अब आज यह 4,977.50 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।