Taj GVK share: ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को 8 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.66 फीसदी की बढ़त के साथ 321 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 422.20 रुपये और 52-वीक लो 216.10 रुपये है।
कैसे रहे Taj GVK के तिमाही नतीजे
हैदराबाद स्थित ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने 4 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में उसने 19.65 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11.13 करोड़ रुपये से 76.46 फीसदी अधिक है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार जून तिमाही में कंपनी ने 12.71 रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
फाइलिंग में कहा गया है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.61 फीसदी बढ़कर 105.17 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 89.42 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में रेवेन्यू 89.42 करोड़ रुपये था।
कैसा रहा है Taj GVK के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के शेयरों में 8.51 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक स्टॉक ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को 153 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।