Sun Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। इसके शेयरों में यह बिकवाली अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के चलते आई। शेयरों में यह गिरावट इतनी तेज है कि यह सेंसेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं। फिलहाल BSE पर यह 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1784.10 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1766.15 रुपये के भाव तक टूट गया था।
अमेरिकी कोर्ट के किस फैसले ने बनाया Sun Pharma पर दबाव?
सन फार्मा ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि अमेरिका के न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की है। इसके चलते अब कंपनी फिलहाल अपनी नई दवा Leqselvi नहीं लॉन्च कर सकती है। Leqselvi (Deuruxolitinib) का इस्तेमाल बालों की गिरावट या गंजेपन के इलाज में होता है। दवा लॉन्च होने पर यह रोक तब तक लगी रहेगी, जब तक कानूनी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती है या जिस वजह से मुकदमा चल रहा है, उसका पेटेंट खत्म नहीं हो जाता है। कंपनी ने इस फैसले के खिलाफ तुरंत याचिका दायर करने की बात कही है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
सन फार्मा के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 3 नवंबर 2023 को यह 1134.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 13 महीने में यह करीब 73 फीसदी उछलकर 30 सितंबर 2024 को 1960.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।