बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीवीएस मोटर (TVS Motor) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई टू-व्हीलर स्टॉक्स में आज 4 नवंबर को 6 फीसदी तक की गिरावट आई है। दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर महीने में इन कंपनियों ने मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज किया है, इसके बावजूद इन शेयरों में बिकवाली हो रही है। कई ग्लोबल फैक्टर्स के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। इंट्रा में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।
क्या है बाजार में बिकवाली की वजह
बाजार में बिकवाली के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और 7 नवंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर अनिश्चितता जैसे फैक्टर्स जिम्मेदार हैं। इसके अलावा, भारतीय कंपनियों द्वारा दूसरी तिमाही में अब तक की कमजोर अर्निंग और कच्चे तेल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया है।
टू-व्हीलर स्टॉक्स में 6% तक की गिरावट
बजाज ऑटो के शेयर में आज 5 फीसदी तक की गिरावट आई और यह इंट्राडे में ₹9372 प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, टीवीएस मोटर के शेयर में 4% की गिरावट आई और यह ₹2412 प्रति शेयर पर आ गया। इसी तरह, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स में भी 6% और 3% की गिरावट आई।
अक्टूबर में मजबूत रही बिक्री
इन टू-व्हीलर कंपनियों ने बीते अक्टूबर महीने में मजबूत बिक्री दर्ज की है। हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो अक्टूबर में 679,091 यूनिट पर पहुंच गई। यह उछाल शहरी और ग्रामीण इलाकों में खास तौर पर त्यौहारी सीजन के दौरान 100cc और 125cc सेगमेंट में मजबूत डिमांड के कारण देखने को मिला।
इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प का निर्यात पिछले महीने बढ़कर 21,688 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,164 यूनिट था। टीवीएस मोटर ने भी मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14% की वृद्धि हुई, जो अक्टूबर 2023 में 420,610 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 478,159 यूनिट हो गई। खास तौर पर टीवीएस के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री में 45% की अच्छी वृद्धि देखी गई, जो अक्टूबर 2023 में 20,153 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 29,308 यूनिट हो गई।
इसके अलावा, कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों के निर्यात में 16% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसकी बिक्री अक्टूबर 2023 में 75653 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 87670 यूनिट हो गई। आयशर मोटर्स ने अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री में 31% की अच्छी वृद्धि दर्ज की, जो अक्टूबर में कुल 110,574 यूनिट रही। 350 सीसी तक की इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 76,075 यूनिट की तुलना में 27% बढ़कर 96,837 यूनिट हो गई।
इंटरनेशनल बिजनेस के लिहाज से पिछले महीने आयशर की बिक्री 8,688 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 3,477 यूनिट से काफी अधिक है। इस बीच, बजाज ऑटो ने 2W बिक्री में मामूली 2% सुधार दर्ज किया, जिसमें 414,372 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 408,144 दोपहिया वाहनों से अधिक है। इसका निर्यात सालाना आधार पर 22% बढ़कर 1,58,462 यूनिट हो गया। कंपनियों की अक्टूबर की बिक्री अनुमानों के मुताबिक रही।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।