Dividend Share: पर्सनल केयर सेगमेंट की कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर अपने शेयरहोल्डर्स को 95 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर की 26 नवंबर 2024 को होने वाली सालाना आम बैठक में इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।
सितंबर तिमाही में मुनाफा घटा
कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर कम होकर 1135.16 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1138.35 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले घटकर 73.47 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 73.78 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में खर्च घटकर 858.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले समान तिमाही में 869.65 करोड़ रुपये थे।
16288 रुपये है शेयर प्राइस
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर के शेयर की कीमत बीएसई पर 16287.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 52800 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर के ब्रांड्स में पैंपर्स, एरियल, व्हिस्पर, जिलेट, हेड एंड शोल्डर्स, ओरल बी, विक्स, पैंटीन जैसे नाम शामिल हैं। पिछले एक साल में शेयर 8 प्रतिशत नीचे आया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।