Bharti Airtel Stock Price: भारती एयरटेल का शेयर आगे लगभग 22 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने जताई है। ब्रोकरेज ने ‘बाय’ रेटिंग और 1,970 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट, शेयर के 1 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से करीब 22 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई वर्षों के उतार-चढ़ाव को झेलने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री अब मैच्योरिटी की स्थिति में पहुंच गई है।
भारती एयरटेल का शेयर 4 नवंबर को लाल निशान में है। बीएसई पर कीमत पिछले बंद भाव से 2.67 प्रतिशत तक गिरकर 1573.25 रुपये पर आ गई। एक साल में शेयर 70 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये है।
क्या है ब्रोकरेज का तर्क
डीएएम कैपिटल के अनुसार, भारती एयरटेल के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में प्रति वर्ष 2% से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अगले दशक में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ग्रोथ 7% प्रति वर्ष से अधिक रहने का अनुमान है। होम ब्रॉडबैंड मल्टीईयर ग्रोथ के लिए तैयार है और B2B बिजनेस लगातार विस्तार कर रहा है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के भारतीय कारोबार के लिए अनुमानित रेवेन्यू और EBITDA CAGR क्रमशः 12% और 15% रहने की उम्मीद है। भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में एयरटेल अफ्रीका का योगदान केवल 1.5% है।
भारती एयरटेल का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 168 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गया।
35 में से 29 एनालिस्ट्स ने दी ‘बाय’ रेटिंग
भारती एयरटेल पर कवरेज करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 29 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 4 ने होल्ड करने की सलाह दी है। दो एनालिस्ट्स ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। इनमें से 4 एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में स्टॉक ₹2,000 या उससे अधिक पर कारोबार करेगा। SADIF इनवेस्टमेंट एनालिटिक्स ने स्टॉक के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस ₹2,160 प्रति शेयर रखा है। न्यू स्ट्रीट रिसर्च ने ₹2,070 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।