Markets

₹297 तक जा सकता है यह केमिकल शेयर, नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने दी ‘एक्युमुलेटेड’ की सलाह

Laxmi Organic Industries Share Price: ब्रोकेरेज फर्म केआर चोकसी (KR Choksey) ने लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के शेयरों को ‘जोड़ने’ की सलाह दी है। साथ ही इसके लिए 297 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 10.7 फीसदी अधिक है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स के शेयर सोमवार 4 नवंबर को बीएसई पर 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 267.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने कहा कि लक्ष्मी ऑर्गेनिक के रेवेन्यू उसके अनुमान से काफी हद तक अच्छे रहे। दोहरे अंकों में वॉल्यूम ग्रोथ के चलते कंपनी को अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। उम्मीद से अधिक ग्रॉस प्रॉफिट के चलते कंपनी का EBITDA भी हमारे अनुमानों से अधिक रहा।

केआर चोकसी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2026 के EPS अनुमानों को बढ़ाकर 8.2 रुपये कर दिया है, जो पहले 7.8 रुपया था क्योंकि “उसका मानना ​​है कि अनुकूल भौगोलिक मिक्स और प्रोडक्ट मिक्स को स्पेशियालिटी सेगमेंट से सपोर्ट मिलना जारी रहेगा और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और फार्मा सेगमेंट में मांग स्थिर बनी हुई है।”

रिपोर्ट में कहा गया है, “हम PE मल्टीपल को बढ़ाकर 36.0x (पहले: 32.5x) करते हैं, जो हमारी आशावादिता को दिखाता है। कंपनी अपने फ्लोरो-इंटरमीडिएट्स साइट का विस्तार कर रही है जिसके मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमारी में कमर्शियल उत्पादन शुरू करने का अनुमान है, जिससे भविष्य में ग्रोथ को बढ़ावा मिलने और इसके प्रोड्क्ट ऑफरिंग में विविधता आने की उम्मीद है।”

हालांकि लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयरों का प्रदर्शन इस साल काफी कमजोर रहा है। इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों में करीब 7.9 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 2.4 फीसदी लुढ़का है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 7,420 करोड़ रुपये है। वहीं इसका पीई रेशियो 63.55 है।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक, केमिकल सेक्टर की कंपनी है। यह कंपनी खासतौर से केमिकल्स और इंटरमीडिएट्स के प्रोडक्शन में एक्सपर्ट कंपनी मानी जाती है। यह एथिल एसीटेट और दूसरे स्पेशलिटी केमिकल्स को बनाती है, जिनका इस्तेमाल फार्मास्युटिकल, पेंट, कोटिंग्स, एग्रोकेमिकल्स, और फ्लेवर एवं फ्रेगरेंस इंडस्ट्री सहति कई इंडस्ट्रीज में होता है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top