Patanjali Foods Dividend: पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स के शेयर इस सप्ताह फोकस में रहेंगे। इसकी वजह है कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
यह कंपनी की ओर से दिया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इसका ऐलान 24 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग के बाद हुआ था। उस दिन पतंजलि फूड्स ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए थे। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
किस हाई पर है Patanjali Foods का शेयर
पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन खत्म होने पर शेयर 1811.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 25 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 65,500 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Q2 में मुनाफा 21% बढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पतंजलि फूड्स का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 8154.18 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 7821.88 करोड़ रुपये था। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 308.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 254.53 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में खर्च बढ़कर 7781.24 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7510.71 करोड़ रुपये थे।
इस साल जुलाई में पतंजलि फूड्स ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने 1,100 करोड़ रुपये में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नॉन-फूड बिजनेस की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। नॉन-फूड बिजनेस में पतंजलि आयुर्वेद के हेयर केयर, स्किन केयर, डेंटल केयर और होम केयर प्रोडक्ट शामिल हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।