Markets

Multibagger Stock: ₹1 लाख के बना दिए ₹1 करोड़, इस शेयर ने ​5 साल में दिया 16877% से ज्यादा रिटर्न

Multibagger Share: सही जगह निवेश करके पैसों को जल्द से जल्द दोगुना, तीन गुना करने की हर कोई सोचता है। ऐसे में शेयरों में पैसे लगाकर अमीर बनने की कोशिश करना नया नहीं है। अनिश्चितता से भरे शेयर बाजार में कौन सा शेयर कब आसमान छूने लगेगा, कहा नहीं जा सकता। अब SG Finserve Ltd को ही ले लीजिए। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन इसने पिछले 5 वर्षों में 16877 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

SG Finserve का शेयर 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने पर बीएसई पर 458.40 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के डेटा की मानें तो शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 16877.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश लगभग 17 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश लगभग 34 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश लगभग 85 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

क्या करती है कंपनी

SG Finserve को पहले मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। 1994 में स्थापित यह कंपनी, निवेश गतिविधियों, निवेश अनुसंधान, इनवेस्टमेंट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट, ब्रोकरेज, डिस्ट्रीब्यूशन, ऑनलाइन ट्रेडिंग, इंश्योरेंस के कारोबार से जुड़ी है। कंपनी शेयर बाजारों में जुलाई 2015 में लिस्ट हुई। कंपनी को साल 2019 में RBI की ओर से NBFC के तौर पर काम करने के लिए लाइसेंस मिला। कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त बीएसई पर 2692.50 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top