सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,07,366.05 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ICICI Bank को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बीएसई और एनएसई पर 1 नवंबर को नव संवत 2081 की शुरुआत के मौके पर ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ आयोजित की गई। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 321.83 अंक या 0.40 प्रतिशत के फायदे में रहा।
सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, भारती एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई।
SBI का m-cap ₹36100 करोड़ बढ़ा
सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 36,100.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,755.93 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 25,775.58 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,686.85 करोड़ रुपये, LIC का 16,887.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,509.41 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 15,393.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,12,120.05 करोड़ रुपये, ITC का 10,671.63 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,662.96 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,408.50 करोड़ रुपये हो गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 38,054.43 करोड़ रुपये घटकर 7,31,442.18 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह भारती एयरटेल का 27,299.54 करोड़ रुपये घटकर 9,20,299.35 करोड़ रुपये, TCS का 26,231.13 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 14,41,952.60 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 3,662.78 करोड़ रुपये घटकर 13,26,076.65 करोड़ रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा। नए शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नवंबर को केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में लिस्ट होगी और वह है Afcons Infrastructure। शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं।