गूगल इंडिया ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2024 के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मार्च 2024 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर (FY24) में रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर 5,921.1 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी FY23 में गूगल इंडिया का रेवेन्यू 4,700 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी के रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी भारत में डिजिटल एडवर्टाइजमेंट में मजबूत ग्रोथ, डिजिटल अपनाने में ग्रोथ और देश में टेक दिग्गज के एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स की सेल्स में उछाल के कारण हुई है। कंपनी के रेवेन्यू के इन आंकड़ों में डिस्कंटीन्यूड ऑपरेशन से 1,176 करोड़ रुपए की इनकम को शामिल नहीं किया गया है।
नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपए रहा
अगर इसे शामिल किया जाए, तो कंपनी का टोटल रेवेन्यू 7,097 करोड़ रुपए होता, जो पिछले साल के 9,470 करोड़ रुपए से 25% कम है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू FY24 में सालाना आधार (YoY) पर 22.5% बढ़कर 5,518.1 करोड़ रुपए रहा। FY23 में यह 4,504.7 करोड़ रुपए रहा था। FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपए रहा, जो FY23 में 1,342.5 करोड़ रुपए था।