Multibagger Share: सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री के एक स्मॉलकैप स्टॉक ने साल 2024 में अब तक निवेशकों को लगभग 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर की कीमत 70 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी AAC ब्लॉक्स मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को डबल किया है। हम बात कर रहे हैं बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) की।
कंपनी साल 2015 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह बिल्डिंग ब्लॉक्स और AAC (Aerated Autoclave Concrete) ब्रिक्स बनाती है। AAC ब्लॉक्स हाई क्वालिटी बिल्डिंग मैटेरियल हैं। कंपनी NXTBLOC ब्रांड नेम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के क्लाइंट्स में लोढ़ा, अदाणी रियल्टी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, प्रेस्टीज, पिरामल, ओबेरॉय रियल्टी, शपूरजी पालोनजी ग्रुप, L&T समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
5 साल में ₹2 लाख के बनाए ₹1 करोड़
बीएसई के डेटा के मुताबिक, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर की कीमत 5 साल पहले 1 नवंबर 2019 को 2.39 रुपये थी। 1 नवंबर 2024 को शेयर की कीमत 131.10 रुपये है। इस तरह पिछले 5 वर्षों में रिटर्न बना 5385.36 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 27 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर करीब 55 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये में तब्दील हो गया होगा।
एक सप्ताह में शेयर 6% मजबूत
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक सप्ताह के अंदर शेयर की कीमत लगभग 6 प्रतिशत चढ़ी है। Bigbloc Construction शेयर ने बीएसई पर 16 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 148.50 रुपये क्रिएट किया था। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का मार्केट कैप 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का बोर्ड 14 नवंबर को मीटिंग करने वाला है। इस दिन कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी होंगे। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी को अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 16.12 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 106.87 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।