India

Free Public Transport to Unemployed: नौकरी की तलाश में अब आने-जाने की टेंशन खत्म, इस शहर ने की शानदार शुरुआत

Free Public Transport  to Unemployed: इस्तांबुल के रहने वाले लोगों को अब नौकरी की तलाश में आसानी हो गई है। इसकी वजह ये है कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किराया नहीं देना होगा। यहां नौकरी खोजने में पैसों की दिक्कत आड़े न आए, इसे लेकर गर्मियों में मेयर Ekrem İmamoğlu ने फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऐलान किया था। हालांकि ऐसा नहीं है कि ऐसा करने वाला इस्तांबुल पहला शहर है क्योंकि यह ऐसी योजना पहले से हंगरी के बुडापेस्ट, इंग्लैंड के बर्मिंघम, स्पेन के सेविले, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन और ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में पहले से ही है। लेकिन इस्तांबुल ऐसा पहला बड़ा शहर हो सकता है, जहां ऐसी योजना चलेगी। यहां की जनसंख्या करीब 1.6 करोड़ है।

फ्री सफर की एक लिमिट भी है तय

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस्तांबुल में बेरोजगारों के लिए जो स्कीम है, इसका फायदा उन्हीं को मिलेगा जिनका रजिस्ट्रेशन नगरपालिका के क्षेत्रीय रोजगार केंद्रों में हुआ है। 2023 में यहां 237,893 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हर एलिजिबल शख्स को तीन महीने में 96 फ्री राइड मिलेगी जिसमें से एक दिन में अधिकतम 4 सफर फ्री होगा। इस योजना का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए फिजिकल ट्रांजिट कार्ड की बजाय एक ऐप या क्यूआर कोड के जरिए सफर करना होगा।

इस्तांबुल में महंगा हो गया है सफर करना

यह योजना ऐसे समय में आ रही है जब इस्तांबुल में सफर करना तेजी से महंगा हुआ है। तुर्की में मुद्रा संकटों और गंभीर महंगाई के चलते पिछले पांच वर्षों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना करीब पांच गुना महंगा हुआ है। जुलाई तक की बात करें तो टर्की की बेरोजगारी दर 8.8% थी। हालांकि अगर अंडर-एंप्लॉयड और मौसमी रोजगार को ध्यान में रखें तो बेरोजगारी की व्यापक दर जुलाई के आखिरी में 27.2 फीसदी थी। ऐसे में इस्तांबुल में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करना बहुत बड़ा कदम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top