दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। बड़े स्तर पर हुई आतिशबाजी की वजह से राजधानी में दिवाली के बाद दूसरे दिन भी प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में रहा। ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स दिन दिनों खराब होती जा रही है। राजधानी में सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज (2 नवंबर 2204) लगभग ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार, विवेक विहार और आईजीआई एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।
शुक्रवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 दर्ज किया गया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को शाम तक स्थिति में सुधार देखने को मिला है। शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 339 दर्ज किया गया।
अपडेट जारी है….