Uncategorized

1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर | Zee Business

 

NCC Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को अक्टूबर महीने में कुल 3,496 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर राज्य और केन्द्र सरकार की एजेंसियों के अलावा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से हासिल हुए हैं. 1 नवंबर 2024 को शेयर 4.66 फीसदी बढ़कर 312.50 रुपये पर बंद हुआ है.

NCC Order Details: अक्टूबर में ₹3496 करोड़ के मिले ऑर्डर

शेयर बाजार की जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC ने बताया कि उसे अक्टूबर में 3,496 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए है. कुल ऑर्डर राशि में से 2,684 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिविजन, 538 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिकल सेगमेंट और 274 करोड़ रुपये वाटर और अन्य डिवीजन के लिए हैं. एनसीसी को ये ऑर्डर राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों, निजी कंपनियों से मिले हैं. इन ऑर्डर में कोई इंटरनल ऑर्डर शामिल नहीं है.

NCC Share Performance: 2 साल में 323% रिटर्न

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में स्टॉक 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 6 महने में स्टॉक में 29 फीसदी, इस साल अब तक 88 फीसदी और बीते एक साल में 121 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, पिछले 3 साल में स्टॉक 323 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 364.50 रुपये है, जो इसने 31 जुलाई 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 143.40 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 19,620.21 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top