Swiggy IPO news : स्विगी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ की शुरुआत अच्छी रही है। फूड और ग्रोसरी डिलीवरी दिग्गज की एंकर बुक में ग्लोबल और घरेलू दोनों निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीओ के एंकर बुक के लिए कुल 14 बिलियन डॉलर की बोलियां मिली हैं। यानी इस आईपीओ का एंकर बुक 25 गुना ज्यादा भरा है। बता दे कि आईपीओ के एंकर बुक की साइज 600 मिलियन डॉलर निर्धारित है।
बोली लगाने वाले प्रमुख निवेशकों में ग्लोबल निवेश फर्म फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट शामिल
आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए बोली लगाने वाले प्रमुख निवेशकों में ग्लोबल निवेश फर्म फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट शामिल हैं। एंकर बुक के लिए मिली ये बोलियां स्विगी के तेज़ी से बढ़ते क्विक कॉमर्स कारोबार, इंस्टामार्ट, और इसकी दीर्घकालिक विकास योजनाओं की बढ़ती क्षमता को स्पष्ट करती हैं। स्विगी ग्रुप के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने बुधवार को ईटी को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्विक कॉमर्स उसके फ़ूड डिलीवरी व्यवसाय से भी बड़ा हो सकता है।
5 नवंबर को खुलेगी एंकर बुक
एंकर बुक 5 नवंबर को खुलेगी। स्विगी ने मंगलवार को अपने 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। कंपनी द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक स्विगी 371-390 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर जारी करेगी।
फ्रेश इश्यू की लिमिट 3,750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,499 करोड़ रुपये गई
बेंगलुरु स्थित फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी ने आईपीओ के फ्रेश इश्यू की लिमिट 3,750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,499 करोड़ रुपये कर दिया है। वहीं, इस इश्यू के ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कंपनी के प्रोमोटर अब 175.1 मिलियन शेयर बेचेंगे। इसकी तुलना पहले की योजना में ऑफर फॉर सेल में 185.3 मिलियन शेयर बेचने की प्रस्ताव था। बता दें कि ऑफर फॉर सेल (OFS) में मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचते हैं। स्विगी के सबसे बड़े निवेशक प्रोसस ने कंपनी में अपने विनिवेश का आकार 118.2 मिलियन शेयरों से घटाकर 109.1 मिलियन शेयर कर दिया है।