हर महीने कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता रहता है। इस बीच दिवाली के 1 नवंबर के बाद भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। इसमें बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली बिल पेमेंट जैसे कई नियम बदल रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन नियमों में के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती पर तगड़ा चूना लग सकता है। इन सभी बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं कौन – कौन से नियम बदल रहे हैं।
LPG गैस सिलेंडर हो गया महंगा
हर महीने की तरह इस महीने भी LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे छोटे कारोबारियों पर असर पड़ता है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
2 – UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव
1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है। दूसरे बदलाव के तहत आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा। नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी। जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।
अपडेट जारी है…