Markets

Muhurat trading 2024: कितने बजे शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? कभी-कभी ट्रेड करने वाले भी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार?

Diwali Muhurat trading 2024: रोशनी के पर्व दीवाली पर स्टॉक मार्केट में बंद तो रहता है लेकिन एक घंटे के लिए कारोबार के लिए जरूर खुलता है। इस एक घंटे के लिए जो स्टॉक मार्केट खुलता है, उसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं और इसके लिए टाइमिंग मुहूर्त के हिसाब से हर साल फिक्स किया जाता है। दीवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडों खोला जाता है। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग कब और किस समय होगी, इसका समय फिक्स किया जा चुका है। अब देश भर के निवेशक अगले सम्वत् की नई शुरुआत के लिए तैयारी कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए दीवाली अगले सम्वत् की शुरुआत है।

मुहूर्त ट्रे़डिंग की टाइमिंग

इस बार दीवाली से सम्वत् 2081 की शुरुआत होगी। नए सम्वत् की शानदार शुरुआत के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार 1 नवंबर को होगी। मार्केट मे आम कारोबार शाम को 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। यहां नीचे शुक्रवार का पूरा मार्केट शेड्यूल दिया जा रहा है।

Diwali Muhurat Trading 2024: कितनी है महत्ता

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन खुदरा निवेशक हों या इंस्टीट्यूशंस, अधिकतर लोग छोटा ही सही लेकिन ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट जरूर करते हैं। आमतौर पर कभी-कभी ही ट्रेडिंग करने वाले भी इस दिन छोटा-मोटा ट्रेड ले लेते हैं ताकि अगला सम्वत् में उनके ऊपर धन बरसे। इस दिन बाकी दिनों की तुलना में ट्रेडिंग वॉल्यूम जरूर कम रहता है लेकिन माहौल काफी पॉजिटिव रहता है। पिछले दस वर्षों में सिर्फ दो साल-2016 और 2017 में ऐसा हुआ है, जब मुहूर्त ट्रेडिंग को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निगेटिव जोन में बंद हुआ। पिछले साल 2023 में सेंसेक्स 0,55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top