Gold-Silver Price Diwali 2024: फेस्टिव सीजन में सोना-चांदी में तेज उठापटक जारी है. बुधवार की तेजी के बाद आज दिवाली के दिन गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में कमी आई है. MCX पर सोना गुरुवार को सस्ता होकर खुला तो चांदी में भी गिरावट देखने को मिली.
वायदा बाजार में सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड 134 रुपये की गिरावट के साथ 79,598 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. कल गोल्ड फ्यूचर 79,736 के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 939 रुपये की तेज गिरावट के साथ 96,801 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 97,740 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.