Maruti Suzuki India: मंगलवार (29 अक्टूबर ) की गिरावट के बाद 30 अक्टूबर को मारुति सुजुकी के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि डीलर्स की inventory घट रही है। आगे डिस्काउंट कम होगा। हालांकि त्योहारों में बिक्री अनुमान से ज्यादा रही है। अगले साल जून में पहली EV लॉन्च हो सकती है। बता दें कि दूसरी तिमाही में मुनाफा, मार्जिन, आय तीनों अनुमान से कम रहे हैं। मार्जिन तो 5 तिमाही के निचले स्तर पर आया। मैनेजमेंट ने फेस्टिव सीजन में कमजोर डिमांड को लेकर चेतावनी दी है।
कंपनी के नतीजों पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी के नतीजे पिछले साल के मुकाबले अच्छे रहे है। टैक्स का सिस्टम बदलने से प्रोविजिनिंग करनी पड़ी है जिसके चलते प्रोविजिनिंग का असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा है।
बता दें कि सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.4 फीसदी गिरकर ₹3,716.5 करोड़ रुपये से ₹3,069.2 करोड़ पर आ गया। इसके प्रॉफिट में गिरावट की वजह इंडेक्सेशन बेनेफिट हटाए जाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव 837.6 करोड़ रुपये का प्रोविजन रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 0.4 फीसदी बढ़कर ₹37,062.1 करोड़ से ₹37,202.8 करोड़ पर पहुंचा।
त्योहारों में मारुति की स्थिति पहले से बेहतर
आर सी भार्गव ने इस बातचीत में आगे कहा कि कंपनी ने इस साल डिमांड धीमे रहने का गाइडेंस पहले ही दिया था। इस साल डिमांड में 3-4% ग्रोथ रहने का अनुमान था। त्योहारों में मारुति की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। पिछले साल के मुकाबले रिटेल बिक्री 14% बढ़ी है।
डीलर्स की इन्वेंटरी हुई कम
इन्वेंटरी घटाने के लिए प्रोडक्शन एडजस्ट किया है। जिन डीलर्स के पास इन्वेंटरी है उनको सप्लाई नहीं दे रहे हैं। होलसेल बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इन कदमों से डीलर्स की इन्वेंटरी कम हुई है। आगे भी इन्वेंटरी घटाने के लिए कदम उठाने होंगे। आर सी भार्गव का कहना है कि कंपनी आगे डिस्काउंट कम करेगी। इन्वेंटरी कम होने के साथ डिस्काउंट कम करेंगे।
अगले साल जून में लॉन्च हो सकती है पहली EV
मारुति की पहली EV SUV को यूरोप में दिखाया जाएगा। जनवरी में ऑटो शो में पहली बार EV SUV दिखाएंगे और इसकी कमर्शियल प्रोडक्शन अप्रैल में शुरू करेंगे। पहला लॉन्च एक्सपोर्ट होगा। उन्होंने कहा कि देश में जून में पहली EV लॉन्ग हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।