Uncategorized

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4% चढ़ा: एक साल में 30% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी का मुनाफा आठ गुना बढ़ा

 

  • Hindi News
  • Business
  • Adani Enterprises Q2 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज यानी बुधवार (30 अक्टूबर) को 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 123 रुपए की तेजी के साथ 2,972 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था।

अडाणी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 16% बढ़कर 22,608 करोड़ वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में आय (रेवेन्यू) 16% बढ़कर 22,608 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक साल में करीब 30% चढ़ा रिजल्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में कल (मंगलवार, 29 अक्टूबर) 1.55% बढ़कर 2842 रुपए पर बंद हुआ। शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी है और यह 4.61% तेजी के साथ 2,980 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एक महीने में अडाणी का शेयर 4.97% और पिछले छह महीने में 2.45% गिरा है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी अब तक शेयर में 2.15% और एक साल में 29.62% चढ़ा है। ​​​​​​इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 3.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर आज (30 अक्टूबर) दोपहर 1:26 बजे 4.30% तेजी के साथ 2971 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर आज (30 अक्टूबर) दोपहर 1:26 बजे 4.30% तेजी के साथ 2971 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एनसीडी के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी कंपनी ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी करके 2,000 करोड़ रुपए जुटाने का भी फैसला किया है। NCD पब्लिक इश्यू के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में जारी किए जाएंगे।

इससे पहले, अक्टूबर 2024 में, अडाणी एंटरप्राइजेज ने QIP के माध्यम से संस्थागत निवेशकों से 4,200 करोड़ रुपए जुटाए थे, जिसमें क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा था।

अडाणी विल्मर के साथ ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट वापस लिया अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने अडाणी विल्मर के साथ ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को वापस लेने का फैसला किया है, जिसे अगस्त 2024 में मंजूरी दी गई थी। अडाणी विल्मर को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करना होगा जिस वजह से ये फैसला लिया गया है।

1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं।

कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।

कारोबार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…

मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा:दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरा

मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़े…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top