Nifty Trading Plan : 30 अक्टूबर को 24,500 पर रजिस्टेंस का सामना करने के बाद निफ्टी में बिक्री दबाव देखने को मिला। 31 अक्टूबर को होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों के एक्सपायरी से पहले बाजार 0.50 फीसदी गिर गया । मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में तब तक कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा जब तक ये 24,500 के स्तर को पार नहीं कर लेता। 24,500 का स्तर पार होने के बाद निफ्टी में 24,750 का स्तर भी मुमकिन है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,200-24,000 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी को ऊपर की ओर 52,600 की तरफ बढ़ने के लिए 51,500 के (लगभग 20-डे एसएमए) के ऊपर टिकना होगा। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 51,100 पर तत्काल सपोर्ट है जो इसका 100-डे ईएमए भी है।
निफ्टी आउटलुक और रणनीति
जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत के मुताबिक निफ्टी के लिए 24500, 24800 पर अहम रजिस्टेंस और 24000, 23800 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24000 के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर निफ्टी बेचें, 24500 का स्टॉप-लॉस रखें।
शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के जतिन गेडिया के मुताबिक निफ्टी के लिए 24500, 24550 पर अहम रजिस्टेंस और 24200, 24180 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24550 के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर निफ्टी खरीदें, 24220 का स्टॉप-लॉस रखें।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24450, 24550 पर अहम रजिस्टेंस और 24250, 24150 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24250 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 24150 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 24500 का लक्ष्य बनाएं।
बैंक निफ्टी – आउटलुक और पोजिशनिंग
विज्ञान एस सावंत के मुताबिक निफ्टी बैंक के लिए 52600, 53300 पर अहम रजिस्टेंस और 50800, 50200 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 52000 के आसपास मिलने पर बैंक निफ्टी 50800 के लक्ष्य के लिए बेचें, 52600 का स्टॉप-लॉस रखें।
जतिन गेडिया की राय है कि निफ्टी बैंक के लिए 52500, 52600 पर अहम रजिस्टेंस और 51500, 51400 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि बैंक निफ्टी 52500 के लक्ष्य के लिए बेचें, 51400 का स्टॉप-लॉस रखें।
क्षितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52000, 52200 पर अहम रजिस्टेंस और 51,600, 51,300 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 51,500 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 51,100 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 52,200 का लक्ष्य बनाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।