Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सोना COMEX पर 2800 डॉलर के पार निकला। चांदी 12 सालों की ऊंचाई के करीब बरकरार है। US में Q3 के GDP आंकड़ों ने इसे सहारा दिया। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला। इसकी वजह से तेल, पेंट, सीमेंट और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUTOMOTIVE AXLES और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

शुक्रवार को सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है। लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

 

त्योहारी सीजन के चलते फूटफॉल्स बढ़ेंगे लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 875.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 15,738 करोड़ रुपये से घटकर 15,697.7 करोड़ रुपये रही

4) AUTOMOTIVE AXLES (RED)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 45 करोड़ रुपये से घटकर 36 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 584.4 करोड़ रुपये से घटकर 494.6 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 172 करोड़ रुपये से घटकर 27.1 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,462 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,590.4 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q2 में आय 2,825.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,130.1 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 32.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये रहा

7) ADANI GREEN ENERGY (GREEN)

MSEDCL (महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी) के साथ पावर सप्लाई करार किया। 5 GW सोलर पावर सप्लाई के लिए करार किया

MSEDCL (महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी) के साथ पावर सप्लाई करार किया। 5 GW सोलर पावर सप्लाई के लिए करार किया

9) ZYDUS WELLNESS (GREEN)

Naturell India को खरीदने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली। कंपनी Ritebite मैक्स प्रोटीन बार और स्नैक्स प्रोडक्ट की खरीदारी करेगी। कैश में 390 करोड़ रुपये में ये डील होगी

इसके समकक्ष कंपनी का आईपीओ आ रहा है लिहाजा शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है

वीरेंद्र कुमार की टीम

कल शेयर सभी एवरेजों को ऊपर बंद हुआ। शेयर में 298/302 रुपये का लेवल अगला सप्लाई प्वाइंट है

200DEMA पर शेयर का बेस बना, इसमें तेजी की उम्मीद है

कल शेयर सभी एवरेजों को ऊपर बंद हुआ। शेयर में 899-903 रुपये का जोन अगला सप्लाई प्वाइंट है

शेयर 20DEMA के पार निकला। शेयर 5900 रुपये के पार निकला तो और तेजी संभव है

5) Ultratech Cement (GREEN)

शेयर कल तेजी के साथ बंद हुआ। शेयर 11200 के ऊपर टिका तो इसमें तेजी संभव है

ये शेयर 880 के ऊपर बंद हुआ। शेयर अगर 890 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी संभव है

7) SAmvardhan Motherson (RED)

ये शेयर 100DEMA के नीचे बंद हुआ। शेयर 185 रुपये के नीचे फिसला तो और गिरावट की आशंका है

शेयर 50DEMA के नीचे बंद हुआ। शेयर 1660 रुपये के नीचे फिसला तो और गिरावट की आशंका है

कल शेयर सभी एवरेजों को ऊपर बंद हुआ। शेयर 4500 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी संभव है

शेयर 100DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%