Markets

Stock Market: एलएंडटी, सिप्ला के शेयरों में दिखेगा एक्शन, बायोकॉन में भी आएगी तेजी

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

फोकस में बायोकॉन (RED)

दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से खराब रहा। जेनरिक्स और सिंजेन (रिसर्च) के कमजोर प्रदर्शन किया। जेनरिक्स के सामने प्राइस और डिमांड की चुनौती कायम है। बायोसिमिलर्स की बिक्री अनुमान के मुताबिक $26 Cr पर रहा। मार्च 2024 के बाद से कर्ज $5 करोड़ बढ़ा है।

 

फोकस में सिप्ला (GREEN)

गोवा यूनिट को US FDA से VAI स्टेटस मिला है। गोवा यूनिट की 10 से 21 जून के बीच दोबारा जांच हुई थी। 6 आपत्तियों के बाद दोबारा जांच हुई थी। गोवा यूनिट से अहम दवाओं के लॉन्च का रास्ता साफ है। कैंसर की दवा gAbraxane लॉन्च हो सकेगी। gAbraxane का मार्केट साइज $70 करोड़ है। अभी सिर्फ एक जेनरिक कंपनी सैंडोज को मंजूरी मिली है।

फोकस में L&T (GREEN)

Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है। नोमुरा की खरीदारी की राय दी है। टार्गेट 4100 रुपये का है। CLSA का कहना है कि Q2 में बिजनेस मॉडल की मजबूती ने चौकाया है।। तीसरी तिमाही में E&C मार्जिन बढ़ा है। मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव है। Q2 में आय 10% बढ़ी, `51024 Cr से बढ़कर `61554.6 करोड़ रुपये पर रहा। ऑर्डरबुक गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार को ऑर्डरबुक गाइडेंस घटने का डर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top