बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, मॉरिशस के बाजार दिवाली पर आज बंद किया। कॉर्पोरेट इंडिया की ज्यादातर कंपनियों ने आज और कल छुट्टी का एलान किया। हमारे शेयर बाजारों में आज पूरे दिन ट्रेडिंग, कल भी मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इतिहास में पहली बार शेयर बाजार में दिवाली की एक दिन छुट्टी नहीं है। सभी को CNBC-आवाज़ की तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। तभी ट्रेड करें जब जीवन में आपके पास दिवाली के दिन कुछ और अच्छा करने को नहीं हो। नहीं तो सिस्टम बंद करें और परिवार के साथ दिवाली बनाएं।
बाजार: बेस्ट टेक्सचर क्या है?
FII की बिकवाली ने फिर मूड खराब किया है। ईरान ने इजरायल पर दोबारा हमले की धमकी दी है। इजरायल ने कहा इस बार अगर हमला हुआ तो ऑयल फील्ड, परमाणु ठिकानों पर हमला करेंगे। एक बात साफ है 24,500 के ऊपर जाने को निफ्टी अभी तैयार नहीं है। अगर अक्टूबर के निचले स्तर टूटे तो बड़ी गिरावट के लिए तैयार रहें। इस बाजार में रोज एक नया दिन है। इस बाजार में ट्रेंड के पीछे चलने का कोई फायदा नहीं है। दिवाली का मजा लीजिए, ट्रेडिंग के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। अगले हफ्ते ही बाजार का ट्रेंड शायद थोड़ा समझ आए।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी कल निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पहला सपोर्ट 24,250-24,300 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,135-24,1421(इस हफ्ते का निचला स्तर) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 24,400-24,450 (ऑप्शन जोन) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 24,500 (last 3 days top) पर है। जबतक 24500 पार नहीं हो तबतक हर रैली में बिकवाली करें। सभी शॉर्ट सौदों का SL- 24,500 पर है । सिर्फ और सिर्फ तभी खरीदें जब निफ्टी 24,250 को बचाए और स्टॉपलॉस 24,125 पर लगाए।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (10 DEMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 51,200-51,300 (100 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,900-52,000 (50 DEMA) पर है। सबसे अहम रजिस्टेंस 52,220-52,350 (इस हफ्ते का हाई) पर है। तभी ट्रेड करें जब जीवन में आपके पास दिवाली के दिन कुछ और अच्छा करने को नहीं हो। नहीं तो सिस्टम बंद करें और परिवार के साथ दिवाली बनाएं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।