Markets

L&T Q2: स्टॉक 6% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 22 परसेंट से ज्यादा के दिये टारगेट

L&T Share Price: दूसरी तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 5% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा। हालांकि कोर मार्जिन फ्लैट रहा। कंपनी ने अपने गाइडेंस कायम रखे हैं। 30 सितंबर तक ऑर्डर बुक 5.10 लाख करोड़ रुपये रही। Q2 में ऑर्डर इनफ्लो 10% घटा। ऑर्डर इनफ्लो 89200 करोड़ रुपये से घटकर 80000 करोड़ रुपये रहा। शॉर्ट टर्म में ऑर्डर पाइपलाइन 8.1 लाख करोड़ रुपये संभव है। Q2 में इंफ्रा सेगमेंट की आय 30% बढ़ी। इंफ्रा के मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6% रहे। Q2 में एनर्जी प्रोजेक्ट की आय 31% बढ़ी। एनर्जी प्रोजेक्ट के मार्जिन 9.5% से घटकर 8.8% रही। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिये हैं।

CLSA ने एलएंडटी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4,151 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का दिया टारगेट इसके मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ज्यादा है। सीएलएसए के मुताबिक Q2 में बिजनेस मॉडल की मजबूती ने सबको चौकाया है। CLSA ने कहा कि तीसरी तिमाही में E&C मार्जिन बढ़ा है। Q2 से पॉजिटिव सरप्राइज, बिजनेस मॉडल का दम दिखा। FY25 के इनफ्लो गाइडेंस को लेकर कंपनी को भरोसा है। ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से ज्यादा रहा।

 

वहीं नोमुरा की एलएंडटी के स्टॉक पर खरीदारी की राय है। उन्होंने इसका टारगेट 4100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव संकेत है। शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है। ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से 43% ज्यादा नजर आया। ऑर्डरबुक गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। बाजार को ऑर्डरबुक गाइडेंस घटने का डर था।

बर्नस्टीन ने एलएंडटी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3891 रुपये दिया है। उनका कहना है कि मजबूत एक्जीक्यूशन जारी है। वर्किंग कैपिटल पोजीशन भी अच्छा है। पिछले साल के हायर बेस को देखते हुए ऑर्डर फ्लो में गिरावट आई है। प्रबंधन ने गाइडेंस को बरकरार रखा है।

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3857 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top