इस दिवाली कुछ बड़ा धमाका हो जाए। मुनाफे का दीया जलाया जाए घर में सुख-समृद्धि लाई जाए। दिवाली के खास मौके पर हमारे मार्केट एक्सपर्ट आपके लिए करने जा रहे हैं मुनाफे की आतिशबाजी। वो आपको बताने जा रहे हैं ऐसे रॉकेट शेयर जो अगली दीवाली तक आपको धमाकेदार रिटर्न देंगे। ये शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते,manasjaiswal.com के तकनीकी विश्लेषक मानस जयसवाल, एनएवी इन्वेस्टमेंट के आशीष बाहेती, rachanavaidya.in की शोध विश्लेषक रचना वैद्य, ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा।
राजेश सातपुते का राकेट शेयर
राजेश सातपुते की BEL में 280 रुपए के ऊपर खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 320 रुपए के टारेगेट के लिए 270 रुपए के स्टॉप लास के साथ खरीदारी करनी चाहिए।
प्रकाश गाबा का राकेट शेयर
आज प्रकाश गाबा की RIL में खरीदारी की सलाह है। उनकी राय है कि ये शेयर अगली दीवाली तक धमाल मचा सकता है। प्रकाश की आरआईएल में 1330 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
मानस जायसवाल का राकेट शेयर
मानस जायसवाल की राय है कि बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक में आतिशबाजी हो सकती है। ये मानस की पोजीशनल पिक है। उनकी इस स्टॉक में 179 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
आशीष बाहेती का राकेट शेयर
दीवाली के राकेट शेयर के तौर पर आशीष बाहेती को टीसीएस का शेयर चुना है। उनकी इस स्टॉक में 4200-4250 रुपए के टारेगेट के लिए 4000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि मीडियम टर्म में ही ये टारेगेट हासिल हो सकते हैं।
रचना वैद्य का राकेट शेयर
दीवाली के राकेट शेयर के तौर पर रचना वैद्य को SBI का शेयर चुना है। उनकी इस स्टॉक में 1000 रुपए के टारेगेट के लिए 750 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि अगली दीवाली तक ये टारेगेट हासिल हो सकते हैं।
अमित सेठ का राकेट शेयर
दीवाली के राकेट शेयर के तौर पर अमित सेठ ने बैंक ऑफ बड़ोदा का शेयर चुना है। उनकी इस स्टॉक में 272 रुपए के टारेगेट के लिए 239 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि अगली दीवाली तक ये टारेगेट हासिल हो सकते हैं। स्टॉक इस समय 251 रुपए के आसपास दिख रहा है।
अंबरीश बालिगा का राकेट शेयर
अंबरीश बालिगा का राकेट शेयर हिंदुस्तान जिंक है। भारत का सबसे बड़ा जिंक, लेड और सिल्वर प्रोड्युसर कंपनी है। दूसरी तिमाही में कंपनी का उत्पादन काफी हाई रहा है। दूसरी तिमाही के इसके नतीजे भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस स्टॉक में अंबरीश बालिगा की 650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।