Markets

31 अक्टूबर को ये 5 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

BTST/STBT Calls: मार्केट में आज 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 427 प्वाइंट गिरकर 79,942 पर बंद हुआ। निफ्टी 126 प्वाइंट गिरकर 24,341 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 513 प्वाइंट गिरकर 51,808 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Coromandel International

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए कोरोमंडल इंटरनेशनल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1646 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1636 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Godrej Consumer

 

कविता जैन ने कहा कि कल कमाई के लिए गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1301 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1420 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1285 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – Samvardhana Motherson

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए संवर्धन मदरसन के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 184 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 187 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

JM Financial की सोनी पटनायक का STBT कॉल – Zydus Life

सोनी पटनायक ने कहा कि कल कमाई के लिए जायडस लाइफ के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 991 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1005 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 980 से 965 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Hero MotoCorp

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बीटीएसटी कॉल देते हुए हीरो मोटोकॉर्प में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4904 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 5090 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4870 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top