मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज गिरावट पर खुला। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
फोकस में मैरिको ( GREEN)
अनुज सिंघल का कहना है कि मैरिको के नतीजे अच्छे रहे है और पोजिशनिंग काफी कमजोर रही है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में दोगुनी ग्रोथ हुई है। प्राइसिंग ग्रोथ का ट्रेंड अच्छा रहा जबकि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% पर आया। मैनेजमेंट का कहना है कि H2 में कंसो आय ग्रोथ डबल डिजिट में संभव है। FY27 में डिजिटल फर्स्ट ब्रैंड में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन संभव है। लिहाजा इस स्टॉक पर उनका नजरिया पॉजिटिव है।
फोकस में वोल्टास (GREEN)
वहीं अनुज वोल्टास पर भी खरीदारी की राय दे रहें है। उनका कहना है कि नतीजे स्थिर हैं, पोजीशनिंग काफी कमजोर है। कंपनी का मुनाफा 134 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मार्जिन 6.2 फीसदी पर रही।वहीं रेवेन्यू 14.2 फीसदी बढ़कर 2619 करोड़ रुपये पर रहा।
फोकस में OFSS (GREEN)
अल्फाबेट के नतीजों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। दुनिया भर में क्लाउड कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। अल्फाबेट के क्लाउड कारोबार में 35% ग्रोथ रहा। रेवेन्यू 35% बढ़कर $11.35 बिलियन रहा। टेक्निकल चार्ट पर 100 DMA से खरीदारी रही।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।