बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज OUTPERFROM कर रहे हैं। INDIA VIX करीब 5% उछला है। फार्मा और NBFCs में आज दबाव देखने को मिल रहा है।दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले है। फार्मा में सिप्ला और डॉक्टर रेड्डीज में तेज गिरावट आई। वहीं कैपिटल गुड्स, मेटल और FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है।
ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Bajaj Finserv: प्रकाश गाबा Bajaj Finserv के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1800 रुपये से ज्यादा का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
SBI Life –मानस जयसवाल SBI Life के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1624 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1730 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
राजेश सातपुते की पसंद
Persistent Systems(Fut)- राजेश सातपुते Persistent Systems के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5800/5850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
आशीष बहेती की पसंद
Muthoot Finance- आशीष बहेती Muthoot Finance के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1930 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2000/2030 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
प्रशांत सावंत की पसंद
LIC Housing Finance- प्रशांत सावंत LIC Housing Finance के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 628 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 665 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।