Global Market: एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है जबकि गिफ्ट निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। इधर अमेरिका में Alphabet के नतीजों के दम पर Nasdaq रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डेक कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोन्स ने अंडरपरफॉर्म किया। अच्छे नतीजों से अल्फाबेट का शेयर 6% चढ़ा है। शुक्रवार को US के नॉन-फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे ।
अल्फाबेट के Q3 नतीजे
कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है। Q3 में कंपनी की आय $88.27 बिलियन रही है जबकि बाजार को $86.30 बिलियन आय रहने का अनुमान था । तीसरी तिमाही में कंपनी की EPS $2.12 पर रहा है जबकि इसके $1.85 पर रहने का अनुमान था। क्लाउड कारोबार से आय 35% बढ़कर $11.35 बिलियन हुआ।
एशिया के बाजारों पर नजर
आज से बैंक ऑफ जापान की 2 दिनों की बैठक शुरू होगी। बाजार को जापान में दरों में कटौती की उम्मीद नहीं है। 4-8 नवंबर तक चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक होगी।
ठंडा पड़ा तेल का बाजार?
लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल में गिरावट जारी है। कच्चे तेल का भाव 3 दिनों में करीब 7% गिरा है। OPEC+ की बैठक दिसंबर को होगी। OPEC+ की कटौती को लेकर बाजार बंटा हुआ। दिसंबर से 1.8 लाख बैरल सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि चीन से कमजोर मांग ने दबावा बनाया। US, कनाडा, गुयाना, ब्राजील ने उत्पादन बढ़ाया है। सिटी, जेपी मॉर्गन को दाम $60 तक पहुंचने की उम्मीद है। OPEC+ ने उत्पादन बढ़ाया तो दाम गिरने की उम्मीद है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 12.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 39,390.49 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.52 फीसदी चढ़कर 23,044.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 20,527.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 3,273.59 के स्तर पर दिख रहा है।