सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Angel One के देवांग शाह, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और SSJ Finance की विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Thermax
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 5565 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6060 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 5440 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Inox Wind
आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 214 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 206 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 265 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance की विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ipca Labs
विरल छेड़ा ने इसमें 1597 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1540 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Crisil
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 5182 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5450 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4940 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Canara Bank
आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 97 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 94 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance की विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Balarampur Chini
विरल छेड़ा ने इसमें 627 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 590 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Wipro
देवांग शाह ने इस स्टॉक में 555 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 580 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 538 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ircon
आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 202 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 193.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 218 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance की विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Oberoi Realty
विरल छेड़ा ने इसमें 1981 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1900 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।