मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट (Carnelian Asset Management) के फाउंडर विकास खेमानी जो कि कैपिटल मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखते हैं। विकास 17 वर्षों तक एडेलवाइज से भी जुड़े रहे। आइये उनसे समझते हैं कि उन्हें बाजार का टेक्सचर कैसा लगा रहा है। लेकिन पहले बाजार पर डाल लेते हैं एक नजर। आज बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा फिसल गया है। निफ्टी में भी हल्की कमजोरी। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 5 फीसदी उछला है।
बाजार पर विकास खेमानी की राय
विकास का कहना है कि पिछले 3 साल से बाजार में अच्छा पैसा बना है। बाजार के करेक्शन से घबराने की जरुरत नहीं है। बड़ी तेजी के बाद बाजार में अक्सर करेक्शन दिखता है। भारत की ग्रोथ स्टोरी बरकरार है। इसमें कुछ नहीं बदला है। मैन्युफैक्चरिंग काफी बड़ा सेक्टर है। डिफेंस, केमिकल, ऑटो सारे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग के तहत ही आते हैं। इन सेक्टरों में चुनिंदा शेयरों में निवेश के अच्छे मौके हैं।
मौजूदा स्तरों पर बैंकिंग सेक्टर अच्छा
विकास की सलाह है कि न्यू एज टेक कंपनियों के बिजनेस समझकर ही निवेश करें। मौजूदा स्तरों पर बैंकिंग सेक्टर अच्छा लग रहा है। बैंकिंग सेक्टर में डिपॉजिट ग्रोथ की चिंता धीरे-धीरे घट सकती है। इकोनॉमिक ग्रोथ से बैंकिंग सेक्टर को फायदा होगा। अगली दिवाली तक बैंकिंग और फाइनेंस अच्छा करेंगे। बड़े सरकारी और निजी बैंक आगे अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
इकोनॉमी में किसी बड़े स्लोडाउन की आशंका नहीं
विकास खेमानी ने आगे कहा कि इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। हमारी इकोनॉमी मजबूत है। इकोनॉमी में किसी बड़े स्लोडाउन की आशंका नहीं है। देश में कंजम्प्शन भी खराब नहीं है। आगे इंफ्रा,मैन्युफैक्चरिंग और खपत वाले शेयरों में तेजी नजर आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।