Markets

बाजार का रखवाला बैंक निफ्टी, निफ्टी में 24,150 के नीचे ही अब सिर्फ आएगी मंदी- अनुज सिंघल

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि सोमवार की इच्छा बाजार ने कल पूरी की । कल बैंक निफ्टी में 1000 अंकों की रैली हुई। बैंक निफ्टी ने पूरी गिरावट का 50% रिकवर किया। बैंक निफ्टी शायद नवंबर सीरीज में ही नया हाई लगाएगा। बैंक निफ्टी ने डबल बॉटम बनाया, 100 DEMA को भी बचाया। बैंक निफ्टी ने higher high और higher lows बनाया है। निफ्टी ने higher low बनाया लेकिन 2 दिन का high और lows करीब एक समान है।

बाजार: नतीजे अब भी मिलेजुले

कल बाजार बंद होने के बाद नतीजे मिलेजुले रहे। मैरिको के नतीजे अच्छे, पोजीशनिंग काफी कमजोर है। Stocks Of The Day में एक शेयर मैरिको भी हो सकता है। खपत से जुड़ी कंपनियों में से अच्छे नतीजों वाला पहला शेयर है। मारुति की कमेंट्री कमजोर, ब्रोकरेज ने डाउनग्रेड किया। SBI कार्ड के नतीजे खराब लेकिन पोजीशनिंग काफी खराब है।

क्या बाजार में ट्रेंड बदल गया है?

 

बाजार ने नई रैली के classical signs दिए है। 2 दिन से भारी उतार-चढ़ाव लेकिन इंडेक्स की क्लोजिंग अच्छी रही। ज्यादातर ट्रेंड बदलने पर उतार-चढ़ाव सबसे ज्यादा होता है। 2 दिन से निफ्टी निचले स्तरों के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। अगर आज भी निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा। बाजार में अब गिरावट में खरीदारी का ट्रेड है जिसके लिए दिन के निचले स्तर का SL रखें। कल आखिरी घंटे में मिडकैप, स्मॉलकैप में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। पिछले 3 में से 2 दिन market breadth काफी अच्छी रही है। FIIs की बिकवाली काफी कम हो चुकी है। F&O में FIIs ने पहले ही खरीदारी शुरू कर दी है। ज्यादातर पहले शॉर्ट कवरिंग आती है, फिर कैश में खरीदारी होती है। अभी भी बाजार में काफी शॉर्ट हैं, 24,600-24,700 तक जा सकते हैं।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,490-24,550 (पिछले 2 दिन का हाई, 10 DEMA) पर है जबकि सबसे अहम रजिस्टेंस 24,575-24,650 (ऑप्शन जोन) पर है। अगर 24,650 पार हुआ तो 24,770-24,900 भी टेस्ट हो सकता है (20 और 50 DEMA)। पहला सपोर्ट 24,350-24,400 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,135-24,140 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL 24,150 पर रखें। 24,150 के नीचे ही अब सिर्फ मंदी आएगी। नई पोजीशन के लिए स्क्रीन पर नजर रखें, उसके बाद ही फैसला लें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक का पहला रजिस्टेंस 52,550-52,650 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 53,000-53,200 (66% retracement) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 51,900-52,000 (ऑप्शन जोन) पर जबकि बड़ा सपोर्ट 51,500-51,650 (10 और 20 DEMA)पर है। जबतक 51900 के ऊपर हैं तबतक हर गिरावट को खरीदें। मुनाफावसूली की जल्दी ना करें, SL को ऊपर लाते रहें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top