Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने 6 कंपनियों को लेकर अपनी टारगेट प्राइस जारी किए हैं। इनमें सन फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, फेडरल बैंक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स की इन शेयरों को लेकर क्या राय है?
1. सन फार्मा (Sun Pharma)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म सन फार्मा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की सितंबर तिमाही में बिक्री अनुमानों के मुताबिक रही, जबकि ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) अनुमान से बेहतर रहे, जो R&D खर्चों में कमी के कारण हुआ। gRevlimid और स्पेशियलिटी के मजबूत प्रदर्शन के चलते अमेरिका में इसकी ग्रोथ अच्छी रही। भारत में भी वॉल्यूम 11 फीसदी की दर से बढ़ा। FY25 के लिए R&D गाइडेंस को धीमी क्लीनिकल ट्रायल के कारण कम किया गया। इसके अलावा कंपनी Leqselvi के लॉन्च के लिए तैयार है और Specialty में अधिक डील पूरे करने की अच्छी स्थिति में है, जो इसकी ग्रोथ संभावनाओं को मजबूत करता है।
2. अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements)
मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और प्रति शेयर 775 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजों में स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वॉल्यूम अनुमानों से अधिक रहे, जिससे साफ होता है कि कंपनी ने बेहतर रीयलाइजेशन हासिल किए हैं। EBITDA प्रति टन 780 रुपये रहा, जो 697 प्रति टन के अनुमान बेहतर है।
3. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग बढ़ाकर अपग्रेड कर दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस घटाकर 700 रुपये किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का NII और PPoP में 6%-7% की कमी रही, लेकिन कम क्रेडिट लागत के कारण शुद्ध लाभ अनुमान से 7% अधिक दर्ज किया गया। हालांकि कंपनी के स्प्रेड में कमी देखी गई है, लेकिन एसेट क्वालिटी में सुधार कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत है।
4. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
मॉर्गन स्टैनली ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 364 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की FY25 में रेवेन्यू 15% रहने का अनुमान है, जबकि अगले 5 सालों में यह 15% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ रेट को बनाए रखने की स्थिति में है। BEL के पास ऑर्डर इनफ्लो की संभावनाएं भी मजबूत बनी हुई हैं।
5. फर्स्टसोर्स (FirstSource)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। FY25 के लिए कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 19.5-20.5% कर दिया है और आगामी सालों के लिए अर्निंग प्रति शेयरर (EPS) में भी मामूली सुधार की संभावना जताई है।
6. फेडरल बैंक (Federal Bank)
UBS ने फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दूसरी तिमाही में Federal Bank का शुद्ध मुनाफा कम क्रेडिट लागत के कारण अनुमान से बेहतर रहा, जबकि बैंक का एसेट क्वालिटी भी स्थिर रहा। बैंक के मैनेजमेंट ने FY25 के लिए अपने गाइडेंस को बरकरार रखा है। अगर बैंक की ओर से NIM को बेहतर बनाने की दिशा में कोई स्पष्ट रणनीति आती है, तो इसके शेयरों के लिए एक ट्रिगर का काम कर सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।